हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 31 मोबाइल समेत एक लैपटॉप बरामद - पानीपत पुलिस गिरफ्तार चार सट्टेबाज

पानीपत पुलिस ने चार सटोरियों की धरपकड़ की है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान पर दबिश के दौरान पकड़ा है. 31 मोबाइल समेत एक लेपटॉप भी बरामद की है. एक आरोपी भाग गया.

four speculator arrested in panipat
सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:40 PM IST

पानीपत:पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता लगी है. सीआईए पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए चार सटोरियों की धरपकड़ की है, जिसमें से एक फरार हो गया है. आरोपी एक मकान में बैठकर बिग बैश मैच पर काफी लोगों की ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. सीआईए 2 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर चारों को काबू किया.

ऑनलाइन सट्टा खाई वाली करते चार गिरफ्तार, देखें वीडियो

चार सट्टाधारियों की धरपकड़

सटोरियों की पहचान अंकित, दिलावर, करण और संदीप के रूप में हुई है. गिरफ्तार चारों के खिलाफ थाना शहर में भारतीय दंड संहिता की धारा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुसल दिशा निर्देशों अनुसार जिला में अवैध, सट्टे खाईवाली और नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा रहा है.

लोगों को दे रहे थे धोखा

उन्होंने कहा कि सोटोरियों की धरपकड़ करने के लिए जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान पचरंगा बाजार में मौजूद थी. इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि 5 लड़के लोगों को धोखा देकर पैसे कमाने कमा रहे और काफी संख्या में मोबाइल फोन को एक डब्बे में रख रहे थे. वे लैपटॉप की सहायता से बिग बैश मैच पर काफी लोगों की पैसा लगवाकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे.

31 मोबाइल भी बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सीआईए टीम के साथ मिलकर मकान में दबिश दी. लेकिन एक युवक पुलिस को देखकर छत के रास्ते भाग गया था. वहीं एक कमरे में बैठे चारों युवक को ने पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 31 मोबाइल फोन, एक एलईडी और एक लैपटॉप बरामद किया. सभी मोबाइल फोन पर अलग-अलग पर्ची लगी हुई थी.

इन धारा के तहत मामला दर्ज

फिलहाल आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी 420 और जुआ अधिनियम 13ए-3-67 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और सभी से पूछताछ जारी है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details