हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: बैंक कर्मी की हत्या के मामले में महिला सहित गिरफ्तार - panipat news

पानीपत पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या करने के आरोप में मां-बेटे और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने साजिश रचकर बैंक कर्मी असलम की हत्या की थी.

four people arrested in bank worker murder case
four people arrested in bank worker murder case

By

Published : Dec 28, 2019, 6:52 PM IST

पानीपत:पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या कर पेट्रोल से जलाने वाले मां बेटे सहित अन्य दो आरोपियों को काबू कर लिया है. डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि बैंक कर्मी आलम की दिन में हत्या कर दी गई और रात के अंधेरे में असलम के शव को बबैल रोड पर फेंका था और पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर शव जलाया गया था.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महज 91 हजार के लालच में एक नौजवान को भयानक मौत दे दी. आपको बता दें कि बीते दिनों बैंक कर्मी असलम का शव जली हुई अवस्था में बबैल रोड पर मिला था. डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता कर शानिवार को खुलासा किया कि 23 दिसंबर के दिन असलम भरत नगर में सुनीता नामक महिला के घर बैंक की किश्त लेने गया था उसके बाद वापस नहीं लौटा.

बैंक कर्मी की हत्या के मामले में महिला सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस ने पाया कि असलम ने आखिरी कॉल सुनीता की सुनी थी. शक के आधार पर जब सुनीता को पूछताछ के लिए बुलाया तो सुनीता ने पुलिस की सख्ताई के आगे सब कुछ उगल दिया. सुनीता ने पुलिस को बताया कि काफी समय से उन्होंने प्लान बनाया हुआ था कि असलम की लूट के बाद हत्या करेंगे. जिसका किसी को पता नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें- पानीपतः बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ऋषि चुलकाना गैंग के तीन गुर्गे काबू

23 दिसंबर को सुनीता और उसके बेटे व अन्य दो युवकों ने पहले असलम को मिल कर मौत के घाट उतारा. फिर रात के अंधेरे में असलम के शव को टैंपू में रखकर राजा खेड़ी के पास ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया.

फिलहाल, पानीपत पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. डीएसपी ने जल्द ही बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का भी दावा किया है. पुलिस ने महिला को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर और अन्य आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details