पानीपत:पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या कर पेट्रोल से जलाने वाले मां बेटे सहित अन्य दो आरोपियों को काबू कर लिया है. डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि बैंक कर्मी आलम की दिन में हत्या कर दी गई और रात के अंधेरे में असलम के शव को बबैल रोड पर फेंका था और पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर शव जलाया गया था.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महज 91 हजार के लालच में एक नौजवान को भयानक मौत दे दी. आपको बता दें कि बीते दिनों बैंक कर्मी असलम का शव जली हुई अवस्था में बबैल रोड पर मिला था. डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता कर शानिवार को खुलासा किया कि 23 दिसंबर के दिन असलम भरत नगर में सुनीता नामक महिला के घर बैंक की किश्त लेने गया था उसके बाद वापस नहीं लौटा.
पुलिस ने पाया कि असलम ने आखिरी कॉल सुनीता की सुनी थी. शक के आधार पर जब सुनीता को पूछताछ के लिए बुलाया तो सुनीता ने पुलिस की सख्ताई के आगे सब कुछ उगल दिया. सुनीता ने पुलिस को बताया कि काफी समय से उन्होंने प्लान बनाया हुआ था कि असलम की लूट के बाद हत्या करेंगे. जिसका किसी को पता नहीं चलेगा.