पानीपत:जिले में चोरों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है. आए दिन चोरी की वारदातों से शहर के व्यापारियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जाटल रोड से सामने आया है. यहां चोरों ने एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान (Theft in garment shop in Panipat) को अपना निशाना बनाया है.
चोरों ने किसान गारमेंट की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने ना सिर्फ दुकान में चोरी की, साथ ही दुकान में भारी तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. दुकानदार ने बताया कि पिछले कुछ महीने पहले ही उसने दुकान में करीब साढ़े चार लाख रुपये का सामान भरा था. चोरों ने पूरे सामान को साफ करने के साथ-साथ दुकान में भी तोड़फोड़ मचा दी.