पानीपत: हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने 18 से 22 साल के लड़कों के ऐसे गिरोह को काबू किया है जो केवल कार चलाने के शौक को लेकर गाड़ियां लूटा करते थे. जब गाड़ियों से मन भर जाता तो गाड़ी कहीं भी छोड़कर फरार हो जाते थे. गिरोह ने पानीपत से लेकर सोनीपत दिल्ली भिवानी तक आतंक मचा रखा था.
पानीपत सीआईए-3 की गिरफ्त में आये इन चारों युवक जिनकी उम्र महज 18 से 22 साल तक की है. लेकिन, इनके शौक इतने बड़े-बड़े हैं कि उनको पूरा करने के लिए इन सब ने गिरोह बनाकर वारदात करना शुरू कर दिया. दरअसल इन चारों युवकों को महंगी गाड़ियों में घूमने का शौक था. लेकिन, घर वालों ने कार नहीं दिलाई तो चारों ने गिरोह बनाकर गाड़ियां लूटना शुरू कर दिया.
घूमने फिरने के बाद मन भर जाने पर गाड़ी छोड़कर हो जाते हैं फरार: सीआईए-3 इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि शाम होते ही यह चारों गाड़ियां लूटने के लिए निकल जाते थे, जो भी गाड़ी पसंद आती उसे रुकवा कर गन पॉइंट पर लूट लेते थे. पुलिस के मुताबिक कभी इस गिरोह ने लूट की गाड़ी नहीं बेची. घूमने फिरने के बाद जब गाड़ी से मन भर जाता तो वहीं पर छोड़ कर फरार हो जाते थे. हाल ही में उन्होंने एक पानीपत में एक डॉक्टर से गन पॉइंट पर गाड़ी छीनी थी.
अच्छा खाना-पीना और पहनने के लिए शुरू की लूटपाट: इंस्पेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लड़के अच्छे खासे घरों से हैं, जिनके पास अच्छी खासी जमीन भी है. लेकिन, घर वालों ने कार नहीं दिलाई तो शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बन गए. लूट की कारों में घूमने वाले इस गिरोह को पैसों की जरूरत पड़ी तो फिर इस गिरोह ने गन पॉइंट पर लोगों को लूटना शुरू कर दिया. लूटपाट के पैसों से चारों मिलकर अय्याशी करते थे.