हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने की चाहत ने बनाया बाइक चोर, अब पहुंचे सलाखों के पीछे - पानीपत 13 चोरी बाइक

जल्द अमीर बनने की चाहत में चार युवक बाइक चोर बन गए. ये युवा अमीर तो नहीं बन पाए, लेकिन अब इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे जरूर भेज दिया है.

panipat four bike thief arrest
शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने की चाहत ने बनाया बाइक चोर, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

By

Published : May 27, 2021, 6:22 PM IST

पानीपत: आज ऐसे कई युवा हैं जो शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में जुर्म की दुनिया में कदम रख देते हैं. ऐसे ही चार युवा बाइक चोरों (bike thief arrested) को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्होंने जल्द अमीर होने के लालच में कई बाइकों को चोरी किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 13 चोरी हुई बाइकें बरामद की हैं.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक निवासी गीता कॉलोनी, सुमित निवासी हरि सिंह कॉलोनी, भोला निवासी फरीदपुर हॉल, अमन उर्फ विक्की निवासी नेमखेड़ी जिला मुजफ्फरनगर यूपी और विधान्नद निवासी पानीपत के रूप में हुई है.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: नशे के खातिर बने चोर, महज 100 रुपये में बेच दिया 41 हजार रुपये का चोरी किया मोबाइल

दरअसल, चेकिंग के दौरान सीआईए-टू पुलिस की एक टीम एएसआई जवाहर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान बुधवार शाम को थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद थी. इस दौरान टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म के चार युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर हरि सिंह चौंक के पास किसी अपराधीक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन में भी नहीं थम रहे चोरी के मामले, शाहबाद में टैक्सी चालक की गाड़ी ले उड़े चोर

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर बाइक सवार चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की. पूछताछ ते दौरान युवकों बताया कि वो सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर हाथ साथ करते हैं. युवकों ने बताया कि वो अभीतक 13 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने चारों युवकों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details