पानीपत:शहर के सनोली रोड पर अवैध रूप से बनी दुकानों और गोदामों को तोड़ने के लिए डीटीपी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने टीम का विरोध किया. वहीं जानकारी मिलने पर पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह ने भी दुकानों और गोदामों को तोड़ने का विरोध किया.
पूर्व मेयर ने डीटीपी विभाग के कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया और कहा कि जब भवन निर्माण किए जा रहा थे तब डीटीपी विभाग के अधिकारियों की ओर से रिश्वत लेकर इन्हें बनने दिया गया, तब विभाग के किसी भी अधिकारी कि नजर इन अवैध निर्माणों पर नहीं पढ़ी, लेकिन अब इन दुकानदारों को नाजायज तंग किया जा रहा है और इनसे पैसे की डिमांड की जा रही है.
अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे डीटीपी विभाग का विरोध अवैध निर्माणों पर हो रही कार्रवाई
बता दें कि डीटीपी विभाग की ओर से अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण कार्यों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. शहर के सभी अवैध निर्माणों को विभाग तोड़ रहा है, जिसके चलते आज विभाग की टीम पानीपत के सनोली रोड पर पहुंची थी. इस दौरान टीम ने गोदाम के संचालकों को आधे घंटे का नोटिस देकर उसे गिराने की बात कही, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह और बीजेपी पार्षद लोकेश नागर को मौके पर बुला लिया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: पहले दिन की कार्यवाही हुई स्थगित, ये है आगे का शेड्यूल
जिसके बाद वहां पर पहुंचे लोगों के साथ मिलकर पूर्व मेयर और बीजेपी पार्षद ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने डीटीपी विभाग के जेई के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगाए और कहा है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे, क्योंकि इस तरह के अधिकारी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं.