हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बांधी पिंजरे में बकरी - तेंदुआ का वायरल वीडियो पानीपत

पानीपत में फिर से एक तेंदुआ नजर आया है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जंगल में एक पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध दी है. ताकि जब तेंदुआ बकरी की तलाश में पिंजरे के अंदर आए और फंस जाए.

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बांधी पिंजरे में बकरी

By

Published : Sep 23, 2019, 11:47 PM IST

पानीपत:जिले के थर्मल प्लांट झील के पास तेंदुआ देखे जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जिसके बाद ग्रामिणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. तेंदुआ दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया.

ट्रक ड्राइवर ने तेंदुए का वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
बीते दिनों थर्मल प्लांट की झील के पास एक ट्रक ड्राइवर को तेंदुआ दिखाई दिया. जिसके बाद ड्राइवर ने तेंदुए की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही इलाके में दहशत फैल गई. इलाके में तेंदुआ होने की सूचना मिलते ही वन विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से रात के समय जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की.

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बांधी पिंजरे में बकरी, देखें वीडियो

उसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची और तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया. तेंदुआ को जाल में फंसाने के लिए वन विभाग ने उस पिंजरे के अंदर एक बकरी बांध दी है. ताकि बकरी को खाने के लिए तेंदुआ पिंजरे के अंदर आए और फंस जाए.

इसे भी पढ़ें: पानीपत: थर्मल पावर प्लांट के पास देखा गया तेंदुआ, आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल


ग्रामीण जोगिंदर ने बताया कि पिछले दो महीनों में दो बार यहां तेंदुआ देखा जा चुका है. उन्होंने बताया कि हमारा गांव घटना स्थल से मात्र 100 मीटर दूर है. जब से तेंदुआ दिखाई दिया है. हमारे गांव में भय का माहौल बना हुआ है.


वहीं वन विभाग के इंस्पेक्टर रामपाल ने बताया कि कल हमें सूचना मिली की थर्मल प्लांट की झील है उसके पास तेंदुआ देखा गया है. जिसके बाद हमने झील के आस-पास मौजूद गांवों के सरपंचों को यह सूचना भेजवा दी कि शाम के 5 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति जंगल की तरफ नहीं जाए. जिसके बाद हम पिंजरा लेकर घटनास्थल पर पहुंचे है. हमने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरी बांध दी है. उन्होंने बताया कि बकरी को खाने के लिए जैसे ही तेंदुआ आएगा वैसे ही हमारी जाल में फंस जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details