सोनीपत: गन्नौर को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण को बचाने के लिए वन विभाग ने पौधारोपण का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत गन्नौर में करीब 1 लाख 24 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं. मानसून की बरसात के बाद वन विभाग ने पौधा लगाना शुरू किया है.
बता दें कि गन्नौर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के मकसद से वन विभाग ने पौधे लगाने के लिए गन्नौर नर्सरी में लगभग 1 लाख 24 हजार 250 पौधे तैयार किए हैं. विभाग द्वारा मानसून की पहली बरसात के बाद से पौधे लगाने शुरू कर दिए है, ताकि ये पौधे बरसात के मौसम के चलते हरे भरे हो सके. विभाग के वन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 40 हजार बड़े पौधे और बाकि छोटे प्लांट के पौधे तैयार किए हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले साल लगाए गए पौधे ठंड या अन्य कारणों से खराब हो गए है. उनकी जगह भी नए पौधे लगाए जाएंगे. वन विभाग की तरफ से 35 हजार पौधे पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं को दिए जाएंगे. इन पौधों सफेदा, अमरूद, गुलमोर, कनेर, गुडेल, चांदनी, पापड़ी, बड़, पीपल, नीम, जामुन और जमोया पौधे के पौधे शामिल है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत शराब घोटाला: आरोपी सस्पेंड इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने लिखित में दिया जवाब
अभी वन विभाग ने गन्नौर की शेखपुरा पंचायत जमीन पर 8 हजार पौधे लगा दिए हैं. इसके अलावा बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 5 हजार पौधे लगवाए गए हैं. विभाग की तरफ से कहा गया है कि यमुना के साथ लगते गांवों में जो किसान पौधे लगवाना चाहते हैं उनके पौधे भी लगवाए जाएंगे. पंचायतों की खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाने के लिए जगहों का चयन किया गया है.