पानीपत: हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. सरकार जिला स्तर पर लोक कलाकारों और भजन मंडलियों से प्रचार करवाने की तैयारी में है. इसी को लेकर पानीपत की उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने लोक कलाकारों और भजन मंडलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पानीपतः विधानसभा चुनाव की तैयारी, भजन मंडलियों से हरियाणा सरकार कराएगी प्रचार
हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में एक नई तरकीब जोड़ दी है जिसके जरिए अब वो घर-घर तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
उपायुक्त ने मंडलियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वार्ड-वार्ड जाकर प्रचार करेंगे कलाकार
ये कलाकार शहर के हर वार्ड में जाएंगे और सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे. इसके अलावा तमाम कलाकार और मंडलियां गांवो में जाकर भी लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे.