पानीपत:साल 2020 के बाद साल 2021 में भी कोरोना (coronavirus) के कारण लगभग डेढ़ महीने तक लॉकडाउन(lockdown) लगा रहा. लॉकडाउन का सबसे बुरा असर व्यापार जगत पर पड़ा. ऐसा कोई व्यापार नहीं रहा, जो इससे आर्थिक तंगी की मार से बचा हो. ऐसा ही हाल फूलों के व्यापार का भी हुआ. रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू बाज़ारों से गायब है. फूलों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन ने फूल व्यापारियों को इस कदर प्रभावित किया है कि अब उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.
फूल व्यापारियों (flower traders) का ज्यादातर काम शादियों के सीज़न में होता है. शादियों में आए दिन फूलों के ऑर्डर आते हैं और फूल व्यापारियों की अच्छी कमाई होती है. लेकिन इस बार जब शादियों का सीज़न आया, तो कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया और इसका सीधा असर फूल व्यापारियों पर पड़ा.
ये भी पढे़ं-फूल की खेती करने वाले किसानों को करीब 200 करोड़ का नुकसान, बिक्री नहीं हुई तो ट्रैक्टर से नष्ट की फसल
फूल व्यापारी अरविंद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम बिल्कुल मंदा हो चुका है. उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले काम सिर्फ 10 फीसदी बचा है. शादियों के सीजन में लॉकडाउन हो गया जिससे काम ठप पड़ गया है. एक और फूल व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन में बहुत बुरे हाल हो गए हैं. जो माल ला रहे हैं वो बिक नहीं रहा और पड़े-पड़े खराब हो रहा है. सेल अब बिल्कुल कम हो गई है. इसलिए अब माल मंगाना भी बंद कर दिया है.