हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में चौपट हुआ फूलों का व्यापार, 90 फीसदी तक घटी सेल

हर बिजनेस की तरह फूलों के व्यापार पर भी लॉकडाउन का काफी बुरा असर पड़ा. लॉकडाउन ने व्यापार पर ऐसी चोट पहुंचाई कि आज फूल व्यापारी अपनी दुकानों पर बेबस होकर बैठे हैं. उन्हें सिर्फ ग्राहकों का इंतजार है. इस रिपोर्ट में देखिए कि लॉकडाउन का फूल व्यापार पर कैसा असर पड़ा.

flower trade facing financial crisis during covid lockdown
flower trade facing financial crisis during covid lockdown

By

Published : Jun 21, 2021, 2:15 PM IST

पानीपत:साल 2020 के बाद साल 2021 में भी कोरोना (coronavirus) के कारण लगभग डेढ़ महीने तक लॉकडाउन(lockdown) लगा रहा. लॉकडाउन का सबसे बुरा असर व्यापार जगत पर पड़ा. ऐसा कोई व्यापार नहीं रहा, जो इससे आर्थिक तंगी की मार से बचा हो. ऐसा ही हाल फूलों के व्यापार का भी हुआ. रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू बाज़ारों से गायब है. फूलों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन ने फूल व्यापारियों को इस कदर प्रभावित किया है कि अब उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.

फूल व्यापारियों (flower traders) का ज्यादातर काम शादियों के सीज़न में होता है. शादियों में आए दिन फूलों के ऑर्डर आते हैं और फूल व्यापारियों की अच्छी कमाई होती है. लेकिन इस बार जब शादियों का सीज़न आया, तो कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया और इसका सीधा असर फूल व्यापारियों पर पड़ा.

लॉकडाउन में चौपट हुआ फूलों का व्यापार, 90 फीसदी तक घटी सेल

ये भी पढे़ं-फूल की खेती करने वाले किसानों को करीब 200 करोड़ का नुकसान, बिक्री नहीं हुई तो ट्रैक्टर से नष्ट की फसल

फूल व्यापारी अरविंद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम बिल्कुल मंदा हो चुका है. उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले काम सिर्फ 10 फीसदी बचा है. शादियों के सीजन में लॉकडाउन हो गया जिससे काम ठप पड़ गया है. एक और फूल व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन में बहुत बुरे हाल हो गए हैं. जो माल ला रहे हैं वो बिक नहीं रहा और पड़े-पड़े खराब हो रहा है. सेल अब बिल्कुल कम हो गई है. इसलिए अब माल मंगाना भी बंद कर दिया है.

फीका हुआ फूलों का व्यापार

फूल व्यापारियों की मानें तो लॉकडाउन से पहले उनका काम काफी अच्छा चल रहा था. दिनभर में अच्छी कमाई हो जाती थी लेकिन अब रोटी का खर्च भी नहीं निकल रहा है. फूल व्यापारी आजाद सिंह ने बताया कि पहले उनकी दिन की सेल चार से पांच हजार रुपये तक हो जाती थी, लेकिन अब मुश्किल से 200 से 300 रुपये बन पाते हैं. अब इस कमाई में उनके लिए घर चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है.

पानीपत में फूलों की दुकान.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन में नई छूट मिलने से कुरुक्षेत्र के दुकानदार खुश, बोले- गुजारा भी मुश्किल हो गया था

कोरोना वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. यही कारण है सरकार ने भी अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. ऐसे में अब फूल व्यापारियों को उम्मीद की एक किरण दिखाई दे रही है. फूल व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले एक-दो महीने में उनकी स्थिति पहले से कुछ ठीक होगी और फूलों का व्यापार पटरी पर लौटेगा.

ये भी पढे़ं-छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट, अनलॉक के बाद भी नहीं सुधरे हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details