पानीपत: तहसील कैंप में एक आटा चक्की पर 1 किलो आटे को लेकर विवाद हो गया. आटा पिसाने आए युवक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर आटा चक्की मालिक और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी और डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले में आटा चक्की मालिक और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अब इस मामले में आटा चक्की मालिक अशोक कुमार के बेटे कपिल ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में पीड़ित कपिल ने बताया है कि पानीपत के तहसील कैंप का रहने वाला युवक सिंपू उनकी चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए आया था और तराजू पर गेहूं रखकर फोन पर बात करने चला गया था.
ये भी पढे़ं-करनाल में सस्ते लोन का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की ठगी