पानीपत: चांदनी बाग थाना क्षेत्र की धूप सिंह कॉलोनी में गंदगी कर रहे कुत्ते को झाडू मारने पर पड़ोसी ने महिला पर गंडासी से वार करके उसकी उंगली काट दी. शाम को महिला का पति और बेटे काम से आए तो आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर उनपर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मूलरूप से अध्योध्या निवासी दयाराम अपने परिवार के साथ धूप सिंह कॉलोनी में रहते हैं. वो और उनके दो बेटे फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. दीपक ने बताया कि देर शाम आवारा कुत्ते घर के सामने गली में गंदगी कर रहा था. इसपर उनकी मां सत्ती ने कुत्ते को झाड़ू मार दी.