हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत सीआईए ने 5 बदमाशों को पकड़ा, पिस्तौल से हमले का है आरोप - पानीपत में पांच बदमाश गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पांचों पर 18 जनवरी की रात एक शख्स पर जानलेवा हमला करने का आरोप है.

पानीपत सीआईए ने 5 बदमाशों को पकड़ा
पानीपत सीआईए ने 5 बदमाशों को पकड़ा

By

Published : Jan 21, 2020, 5:10 PM IST

पानीपत: पुलिस ने पिस्तौल से जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. पानीपत की सीआईए-3 पुलिस ने मॉडल टाउन क्षेत्र में पिस्तौल से जानलेवा हमला करने वाले पांचों आरोपियों को काबू किया है.

बता दें कि डाहर निवासी रविंदर उर्फ नन्ना का शिल्ला नाम के शख्स के साथ पैसों का लेनदेन था. जिसके चलते नन्हे ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिल्ला पर जानलेवा हमला किया था.

पानीपत सीआईए ने 5 बदमाशों को पकड़ा, पिस्तौल से हमले का है आरोप

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि पानीपत के सबसे पॉश एरिया मॉडल टाउन में शिल्ला किराए के मकान में रहता है. जिसका डाहर निवासी रविंदर उर्फ नन्हे के साथ 7 लाख रुपये का लेनदेन था. लेनदेन को लेकर दोनों की बीच मारपीट भी हुई थी. बीती 18 जनवरी की रात नन्हे ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शिल्ला पर जानलेवा हमला किया.

ये भी पढ़िए:कर्ज में दबे किसान ने बेटे की मौत के बाद कहा, 'या तो इंसाफ दे दो नहीं तो देश छोड़ दूंगा'

शिल्ला पर जानलेवा हमला तब हुआ जब वो अपनी कार से घर जा रहा था, तभी उस पर पीछे से पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोलियां कार के पिछले हिस्से में जा लगी और कार का पीछे का शीशा भी टूट गया. गनीमत ये रही की गोलियां कार में बैठे किसी भी शख्स को नहीं लगी.

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस
वहीं हमले के बाद पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details