पानीपत: पुलिस ने पिस्तौल से जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. पानीपत की सीआईए-3 पुलिस ने मॉडल टाउन क्षेत्र में पिस्तौल से जानलेवा हमला करने वाले पांचों आरोपियों को काबू किया है.
बता दें कि डाहर निवासी रविंदर उर्फ नन्ना का शिल्ला नाम के शख्स के साथ पैसों का लेनदेन था. जिसके चलते नन्हे ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिल्ला पर जानलेवा हमला किया था.
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि पानीपत के सबसे पॉश एरिया मॉडल टाउन में शिल्ला किराए के मकान में रहता है. जिसका डाहर निवासी रविंदर उर्फ नन्हे के साथ 7 लाख रुपये का लेनदेन था. लेनदेन को लेकर दोनों की बीच मारपीट भी हुई थी. बीती 18 जनवरी की रात नन्हे ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर शिल्ला पर जानलेवा हमला किया.