हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में सेल्समैन को ​गोली मारी, नकाबपोश बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर किया फायर - panipat news update

पानीपत में एक सेल्समैन को गोली मारने (firing in panipat) का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक कैनोपी लगाकर सिम बेचने का काम करता है. नकाबपोश बदमाश लूट के बाद सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए.

Salesman shot in panipat
पानीपत में सेल्समैन को ​गोली मारी

By

Published : Jan 12, 2023, 5:21 PM IST

पानीपत:जिले के समालखा खंड के नामुंडा गांव (firing in namunda village of panipat) में बाइक सवार 2 बदमाशों ने सेल्समैन (Salesman shot in panipat) को लूट के बाद गोली मार दी. सेल्समैन ​कैनोपी लगाकर सिम बेचने का काम करता है. गोली सेल्समैन के बाजू में लगी है, जिससे वह घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल सेल्समैन को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार समालखा के गांव नरयाना निवासी आरिफ सेल्समैन हैं. वह पिछले 1 साल से सिम बेचने का काम कर रहे हैं. वह अलग-अलग जगह कैनोपी लगाकर सिम बेचते हैं. वारदात के दिन वह समालखा गांव के नामुंडा में कैनोपी लगाकर बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश आए और उसके बैग को छीन लिया. युवकों का विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसे गोली मार दी. गोली उसके बाएं बाजू में लगी और वह नीचे गिर गया.

पढ़ें:यमुनानगर से लापता युवती को पुलिस ने तलाशा, युवती के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सेल्समैन को संभाला. ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरिफ के बयान दर्ज किए. आरिफ के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:रेवाड़ी में निजी स्कूल बस ने छात्र को रौंदा, जन्मदिन से 1 दिन पहले हुई मौत, भाई की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details