पानीपत:जिले के समालखा खंड के नामुंडा गांव (firing in namunda village of panipat) में बाइक सवार 2 बदमाशों ने सेल्समैन (Salesman shot in panipat) को लूट के बाद गोली मार दी. सेल्समैन कैनोपी लगाकर सिम बेचने का काम करता है. गोली सेल्समैन के बाजू में लगी है, जिससे वह घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल सेल्समैन को इलाज के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार समालखा के गांव नरयाना निवासी आरिफ सेल्समैन हैं. वह पिछले 1 साल से सिम बेचने का काम कर रहे हैं. वह अलग-अलग जगह कैनोपी लगाकर सिम बेचते हैं. वारदात के दिन वह समालखा गांव के नामुंडा में कैनोपी लगाकर बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश आए और उसके बैग को छीन लिया. युवकों का विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसे गोली मार दी. गोली उसके बाएं बाजू में लगी और वह नीचे गिर गया.