पानीपत: पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में एलईडी लाइट (fire led blub factory panipat) बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि फैक्ट्री के पीछे की तरफ दीवार और छत के लेंटर के भी परखच्चे उड़ गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन संभावना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी.
आगजनी की ये घटना बीती देर रात करीब 2 बजे के करीब हुई. आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. फैक्ट्री मालिक गौरी शंकर सहगल ने बताया कि देर रात चौकीदार ने फोन कर उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे है.
ये भी पढ़िए:Video: सोनीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दिल्ली समेत कई जिलों के फायर ब्रिगेड ने पाया स्थिति पर काबू