हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: बिजली निगम में शॉट सर्केट के चलते लगी भयंकर आग, तारों के बंडल जलकर राख - बिजली विभाग आग तार बंडल नुकसान

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पास ही में एक स्टोर है जहां ट्रांसफार्मर और बिजली से संबधित अन्य चीजें रखी हुई हैं, अगर उसमें आग लग जाती तो बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था.

Panipat electricity department fire
बिजली निगम में शॉट सर्केट के चलते लगी भयंकर आग, तारों के बंडल जलकर राख

By

Published : Apr 14, 2021, 6:41 PM IST

पानीपत: गोहाना रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में स्टोर के नजदीक बने यार्ड में रखे केबल के बंडल में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया.

बिजली निगम में कार्यरत जेई सुनील ने बताया की यार्ड के पास एक खंभे पर शॉट सर्केट के चलते स्पार्किंग हुई थी जिसकी वजह से आग नीचे घास में लगी और फिर वहां रखे केबल के बंडल पर आग लग गई.

बिजली निगम में शॉट सर्केट के चलते लगी भयंकर आग, तारों के बंडल जलकर राख

ये भी पढ़ें:अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

जेई ने बताया कि केबल में रबड़, तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होते हैं जिस वजह से आग को काबू पाने में काफी दिक्कत आ रही थी. आग लगने की वजह से दर्जनों केबल के बंडल जलकर राख हो गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: सेक्टर-14 की मेन मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

आपको बता दें कि यार्ड के नजदीक ही बिजली निगम का बहुत बड़ा स्टोर है. जहां बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर, ऑयल और अन्य बिजली का सामान खुले में रखा हुआ है. यदि आग ज्यादा फैल जाती तो ट्रांसफार्मर और अन्य सामान भी जलकर राख हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details