पानीपत:औद्योगिक नगरी में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला. गांव मेहराणा की स्नेहा टेक्सटाइल कंपनी में भयानक आग लग गई और आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया.
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी बुलाई गई, लेकिन जब तक फैक्ट्री में रखा सारा माल जलकर खाक हो चुका था. फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उन्हें फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों से सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में आग लगी है. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया.