पानीपत:पानीपत में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. सेक्टर-29 स्थित प्रकाश हैंडलूम में सुबह के समय शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और धूं-धूं कर फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
फैक्ट्री में लगी आग इतना भयंकर थी कि धुएं की लपटें काफी ऊंची-ऊंची उठ रही थी. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि प्रदूषण के कारण बीती एक नवंबर से फैक्ट्री बंद थी. शुक्रवार को काम शुरू करने के लिए फैक्ट्री के बॉयलर चालू किए गए थे. बाकी कर्मचारी नहाने और खाने में लगे थे. बॉयलर चालू करके बाकी कर्मचारी अन्य कामों में व्यस्त हो गए.
अंदर रखे फ्लॉक कपड़े की गांठ से फैली आग
बॉयलर की आग पास पड़े फ्लॉक के कपड़े में लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते आग फैल गई. कुछ ही पलों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते एक-एक करके फैक्ट्री के सभी शीशें धमाकों के साथ टूट गए.