पानीपत:अर्जुन नगर में स्थित एक रूई की फैक्ट्री में गुरूवार को भीषण आग लग (Fire in Panipat) गई. फैक्ट्री में आग लगने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री में खड़े वाहन भी इस आग की भेंट चढ़ गए. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8-10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
लीडिंग फायरमैन अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब पौने सात बजे अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दो गाड़ियां लेकर वह पहुंचे थे लेकिन आग इतनी भीषण थी कि अन्य गाड़ियों को भी मौके पर बुलाना पड़ा. फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. फैक्ट्री में वेस्ट कपड़े से रुई बनाने का काम किया जाता था. फैक्ट्री में रखी लाखों रुपए की रूई भी इस आग की भेंट चढ गई है. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल मौके पर पहुंचे सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.