हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: अंतरजातीय शादी करने पर भड़के लड़की वाले, लड़के का घर जलाने का आरोप - बबैल गांव में घर में आग

लड़के के पिता ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली की उसके घर में आग लगा दी गई है, फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अंतरजातीय विवाह के चलते घर में आग लगाने का आरोप
अंतरजातीय विवाह के चलते घर में आग लगाने का आरोप

By

Published : Jan 17, 2020, 1:12 PM IST

पानीपत: बबैल गांव से अंतरजातीय विवाह के चलते घर जलाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि लड़का-लड़की के घर से भाग कर शादी करने के एक महीने बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के घर को आग के हवाले कर दिया.

लड़के के पिता के अनुसार उसके बेटे ने 19 दिसंबर को घर से भागकर शादी की थी. इसके बाद लड़की वालों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी. पंचायत में भी उन्हें कोई न्याय नहीं मिला. लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि पंचायत ने उन्हें ही समाज से बाहर करने का फरमान सुनाया. जिसके चलते 24 दिसंबर से उनका पूरा परिवा गाँव छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर चला गया.

अंतरजातीय विवाह के चलते घर में आग लगाने का आरोप

लड़के के पिता ने लड़की के परिवार पर लगाया आरोप
लड़के के पिता ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली की उसके घर में आग लगा दी गई है ,फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस को दी शिकायत में लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका गांव छुड़वाने का फरमान पंचायत ने ही जारी किया था. 20 दिसंबर को गांव में पंचायत हुई थी, पंचायत में उनकी बातें पूरी नहीं सुनी गई और उन्हें ही समाज से बाहर निकालकर गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान सुनाया गया.

ये भी पढ़िए:किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले, होडल में खड़ी फसल खराब

पीड़ित ने पुलिस से क्या कहा?

आरोप है कि पंचायत में शामिल हुए एक भाजपा कार्यकर्ता ने भी उनके साथ मारपीट की थी, जब उन्हें पंचायत में पुलिस से कोई मदद नहीं मिली तो 24 दिसंबर को गांव छोड़कर अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए. बीते दिन उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में लड़की के परिजनों ने मिलकर आग लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details