पानीपत: बबैल गांव से अंतरजातीय विवाह के चलते घर जलाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि लड़का-लड़की के घर से भाग कर शादी करने के एक महीने बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के घर को आग के हवाले कर दिया.
लड़के के पिता के अनुसार उसके बेटे ने 19 दिसंबर को घर से भागकर शादी की थी. इसके बाद लड़की वालों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी. पंचायत में भी उन्हें कोई न्याय नहीं मिला. लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि पंचायत ने उन्हें ही समाज से बाहर करने का फरमान सुनाया. जिसके चलते 24 दिसंबर से उनका पूरा परिवा गाँव छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर चला गया.
लड़के के पिता ने लड़की के परिवार पर लगाया आरोप
लड़के के पिता ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली की उसके घर में आग लगा दी गई है ,फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.