हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत टोल प्लाजा के पास चलती कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

गुरुग्राम से करनाल जा रही कार में पानीपत टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचते ही अचानक आग लग गई.

fire in a moving car near panipat toll plaza
पानीपत टोल प्लाजा के पास चलती कार में लगी आग

By

Published : Dec 17, 2019, 3:09 PM IST

पानीपत: पानीपत टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचते ही एक कार में अचानक आग लगई. फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार कार गुरुग्राम से करनाल की ओर जा रही थी, तभी कार में अचानक से आग लगई. गनीमत रही कि आग के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

फास्ट ट्रैक के दे रहे थे निर्देश
प्राप्त जानकारी के अनुसार फास्ट ट्रैक के चलते एल एंड टी (पी सी एल) के प्रोजेक्ट मैनेजर व एलएनटी के सभी अधिकारी टोल नाके से पहले ही दिल्ली की ओर बैरियर एवं सेफ्टी कोन लगाकर आने जाने वालों को फास्ट ट्रैक वाली लाइन में जाने के लिए दिशा निर्देश दे रहे थे. इसी बीच अचानक गुरुग्राम से करनाल जा रही एक कार में आग लग गई.

पानीपत टोल प्लाजा के पास चलती कार में लगी आग

टोल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर कार में लगी आग पर काबू पा लिया और कार में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया.

'सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं'
टोल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि किसी की सहायता करने से बड़ा कोई भी धर्म नहीं होता है. हम सबको हमेशा इस चीज के लिए ज्ञान प्राप्त करते रहना चाहिए कि आग को और पानी को कैसे काबू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:ताइक्वांडो खिलाड़ी का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details