हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 120 एकड़ पराली में लगी आग, किसान बोले- 5 लाख का हुआ नुकसान - हरियाणा में पराली में लगी आग

देर रात पानीपत जिले के एक गांव में करीब 120 एकड़ पराली में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों की लाख कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पराली जलकर राख हो गई.

पानीपत में 120 एकड़ पराली में लगी आग

By

Published : Nov 7, 2019, 12:27 PM IST

पानीपतःहरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि एक दिन पहले चली तेज हवा ने कुछ राहत जरूर दिलाई थी, लेकिन देर रात पानीपत के नारा गांव में एक बार फिर पराली ने हवा में जहर घोल दिया. जहां करीब 120 एकड़ की पराली में एक जगह इकट्ठे आग लग गई. आग लगने से उठने वाले धुएं ने एक बार फिर पानीपत की आबोहवा को खराब कर दिया है.

पानीपत में 120 एकड़ पराली में लगी आग

मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
पानीपत के नारा गांव में देर रात पराली ठेकेदार ने अपने खेत में करीब 120 एकड़ की पराली को एक जगह इकट्ठा किया था. पराली ठेकेदार देर रात घर से बैटरी लेने के लिए अपने घर गया था कि अचानक पुराली में आग लग गई. पराली में आग लगी देख नारा गांव वासियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकामयाब रही. आग लगने की सूचना पराली ठेकेदार ने फायर ब्रिगेड को भी दी लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई. किसानों ने बताया कि करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गांव में पहुंची लेकिन उसका भी पानी खत्म हो गया.

ये भी पढ़ेंःपराली जलाने वाले किसानों से कोई सहानुभूति नहीं, दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं : SC

किसान का 5 लाख का नुकसान
ग्रामीणों ने रेत, पानी की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों की सारी मेहनत खराब हो गई. देखते ही देखते खेत में रखी करीब 120 एकड़ पराली जलकर राख हो गई. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पराली मालिक ने बताया कि उसका 5 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ेंःकिसानों ने पराली नहीं जलाने का लिया संकल्प, प्रदूषण पर कहा 'सरकार से ज्यादा हमें चिंता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details