पानीपत: बस अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब बस अड्डे परिसर में खड़ी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. आग बुझाने का सिलेंडर किट नहीं होने के चलते मौके पर मौजूद लोग आस-पास से पानी लाकर आग पर फेंकने लगे. उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
मंगलवार सुबह पानीपत बस अड्डे पर अचानक रोडवेज की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर मौजूद बसों में आग बुझाने की सिलेंडर किट नहीं थी. इसलिए मौजूद कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन बस तब तक काफी जल चुकी थी.