हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में रोडवेज स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी - etv

मंगलवार सुबह पानीपत बस अड्डे पर अचानक रोडवेज की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिस की, लेकिन आग नहीं बुझी. फिर मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई.

बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग

By

Published : Apr 9, 2019, 7:37 PM IST

पानीपत: बस अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब बस अड्डे परिसर में खड़ी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. आग बुझाने का सिलेंडर किट नहीं होने के चलते मौके पर मौजूद लोग आस-पास से पानी लाकर आग पर फेंकने लगे. उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

मंगलवार सुबह पानीपत बस अड्डे पर अचानक रोडवेज की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर मौजूद बसों में आग बुझाने की सिलेंडर किट नहीं थी. इसलिए मौजूद कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन बस तब तक काफी जल चुकी थी.

राहुल जैन, जीएम

बताया जा रहा है कि कुछ युवक रोडवेज की बस में धूम्रपान कर रहे थे और बस से जाते वक्त जलती हुई सिगरेट सीट पर फेंक गए. जिसकी वजह से बस में आग लग गई. आग लगने की वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आसपास में डिपो परिसर में सैकड़ों गाड़ियां मौके पर खड़ी थी.

इससे पहले कोई बड़ा हादसा होता, आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस हादसे में रोडवेज विभाग की पोल खुलती नजर आई क्योंकि आग बुझाने की सिलेंडर किट भी बसों में मौजूद नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details