पानीपत में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दो गाड़ियों में लगी आग पानीपत: पानीपत की बत्रा कॉलोनी में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से रुई से भरे कैंटर में भीषण आग लग गई. इसके अलावा कैंटर के साथ में खड़ी XUV500 कार भी आग लग गई. हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार है. स्थानीय लोगों ने नेताओं और बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
पानीपत की बत्रा कॉलोनी में बिजली के तारों में स्पार्किंग होने की वजह से गली में खड़े रुई से भरे कैंटर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि साथ में खड़ी XUV500 कार भी उसकी चपेट में आ गई. आग लगी देख आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों में मची भगदड़ मच गई और आनन फानन में दमकल विभाग और पुलिस की सूचना दी गई.
पानीपत में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से रुई से भरे कैंटर में लगी आग. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फौरन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक कैंटर और कार जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय दोनों वाहनों में कोई भी मौजूद नहीं था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है, क्योंकि गली में बहुत सी तारें नीचे लटक रही है जिसे बिजली विभाग समय पर ठीक नहीं करता. इसके चलते हादसे होते रहते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि XUV500 कार तो सोमवार से यहीं खड़ी थी. पड़ोस में ही मार्च में लड़की की शादी हुई थी और वह रहने के लिए अपने मायके आई हुई थी. उसका पति सोमवार को उसे लेने के लिए XUV500 कार में आया था. आज ही वह अपने पति के साथ XUV500 कार में बैठकर ससुराल जाने वाली थी, लेकिन ससुराल जाने से पहले ही यह हादसा हो गया और उसके अरमानों पर पानी फिर गया. फिलहाल ओल्ड इंडस्ट्रीज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, 20 घायल, जांच के लिए कमेटी गठित