पानीपत:हरियाणा के पानीपत में देर शाम आए तूफान की वजह से करीब पांच गांवों में आग लग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि गन्ने की कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि किसी खेत में अवशेष जलने के बाद आए तूफान से ये आग इतनी भड़क उठी. कई जगहों पर हालात इस कदर खराब हो गए कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाई. जहां पहुंची भी वहां फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका. देर रात आए तूफान से अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है. गांव वालों ने बताया कि सोमवार देर शाम अचानक खेतों में आग लगने की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई. आनन फानन मे इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. गांव वालों द्वारा बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद जब फायर ब्रिगेड से कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो आग और दूर तक ना फैले इसको रोकने के लिए किसान खुद ही अपनी खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलाने लगे.