पानीपत: इसराना के नौल्था गांव में पेट्रोल पंप पर शॉर्ट सर्किस से स्टोर रूम में आग लग गई. देखते ही देखते मोबिल ऑयल के ड्रम आग की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि वक्त रहते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
अगर आग पेट्रोल पंप के टैंकरों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप संचालक नवीन जुनेजा ने बताया कि ये पेट्रोल पंप नौल्था गांव पानीपत के पास है. करीब 5 बजे शार्ट सर्किट के कारण पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में आग लग गई. स्टोर रूम में मोबिल आयल के 7 ड्रम पड़े हुए थे. लिहाजा मोबिल ऑयल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया.