हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रविवार को पानीपत में बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल शॉर्ट सर्किट के चलते इसराना के नौल्था गांव में पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 6:45 PM IST

पानीपत: इसराना के नौल्था गांव में पेट्रोल पंप पर शॉर्ट सर्किस से स्टोर रूम में आग लग गई. देखते ही देखते मोबिल ऑयल के ड्रम आग की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि वक्त रहते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

अगर आग पेट्रोल पंप के टैंकरों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप संचालक नवीन जुनेजा ने बताया कि ये पेट्रोल पंप नौल्था गांव पानीपत के पास है. करीब 5 बजे शार्ट सर्किट के कारण पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में आग लग गई. स्टोर रूम में मोबिल आयल के 7 ड्रम पड़े हुए थे. लिहाजा मोबिल ऑयल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सोनीपत में गाय की हत्या: गेहूं के खेत में घुसी तो बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग काबू पाया. मामले की सूचना मिलने पर इसराना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के एरिया को खाली कराया. पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पेट्रोल पंप का स्टोर रूम जलकर खाक हो चुका है. इस आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में पूछताछ जारी है. ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर किसी ने जान बूझकर लगाई है. इस एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details