पानीपत: बीएसएनल टेलीकॉम कंपनी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है. पिछले दिनों बरसात में कार्यलय की बहुत बड़ी दीवार नीचे गिर गई थी. साथ ही कार्यलय में प्रवेश द्वार पर बना छज्जा जर्जर हालत में है. ये कभी भी गिर सकता है. कार्यलय में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
गेट पर लाल रिबन
कोई बड़ा हादसा न हो, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने प्रवेश गेट पर लाल रंग का रिबन लगा कर अंदर जाने के लिए प्रवेश निषेध कर दिया है.
आर्थिक मंदी से परेशान बीएसएनएल कर्मचारी
बीएसएनएल कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर दरबारा सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी इतनी अधिक हैं कि बिजली के बिल और डीजल की पेमेंट तक नहीं हो पा रही है. आर्थिक मंदी के चलते लेबर को भी पैसे नहीं दे पा रहे हैं. उच्च अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है देखते हैं कब तक पास होगा और पैसा आएगा.