पानीपत/डेस्क: फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सराहना और आलोचना दोनों बटोर रहा है. आशुतोष गोवारिकर की आने वाली इस फिल्म के लिए सिनेमा जगत के लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग ट्विटर पर फिल्म की तुलना बाजीराव मस्तानी और पदमावत से कर रहे हैं. फिल्म के जिस किरदार को लेकर विवाद छिड़ गया है, वो है अहमद शाह अब्दाली का किरदार.
अफगानिस्तान जता रहा है फिल्म पर ऐतराज
फिल्म के ट्रेलर के बाद भारत में अफगास्तिान के पूर्व राजदूत डॉ. शाइदा अब्दाली ने चिंता जताई. उन्होंने कहा भारतीय फिल्में भारत-अफगानिस्तान संबंध को मजबूत करने में भूमिका निभाती रही हैं. अफगानिस्तान के लोगों का मानना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. उनका मानना है कि अब्दाली के किरदार को नकारात्मक पेश किया है. अब्दाली को अफगान सम्मान से 'अहमद शाह बाबा' कहते हैं.
पाकिस्तान बन रहा बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना!
इन सब के बीच पाकिस्तान भी उतर आया है. पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने फिल्म 'पानीपत' पर सवाल उठाया है. रिलीज से पहले ही फवाद चौधरी ने कहा कि इसमें मुसलमान शासक को जालिम दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ दिया गया है. चौधरी ने ट्वीट में कहा, 'जब बेवकूफ लोग आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की विचारधारा के तहत इतिहास को फिर से लिखते हैं तो फिर उनसे हम ऐसे की ही उम्मीद कर सकते हैं. देखिए, आगे-आगे होता है क्या.'
इस पूरे बहस में इतिहास की चर्चा की जा रही है. लोग आपस में बहस कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था. अब्दाली हीरो था या विलेन? क्या है इस फिल्म में जो आने से पहले चारों तरफ तहलका मचा रही है. इस सभी बातों का जवाब इतिहास देता है और ईटीवी भारत हरियाणा की टीम इसी इतिहास से धूल की परतों को उतारने पानीपत पहुंची. वही पानीपत जहां से इस इतिहास को ये कहानी मिली. वही पानीपत जो अहमद शाह अब्दाली और सदा शिव भाऊ के बीच हुए युद्ध का गवाह है.
इतिहास में क्या हुआ था?
पानीपत की तीसरी जंग आज से करीब ढाई सौ साल पहले लड़ी गई थी. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही इसे लेकर उत्साह भी है और एक तबका फिक्रमंद भी है. हमने इतिहास की किताबों में पढ़ा है कि पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठा क्षत्रपों और अफगान सेना के बीच हुई थी. 14 जनवरी 1761 को हुए इस युद्ध में अफ़ग़ान सेना की कमान अहमद शाह अब्दाली-दुर्रानी के हाथों में थी.