पानीपत: शहर के सेक्टर 29 में दरी ओर मैट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पूरी फैक्ट्री धू-धू कर जलकर खाक हो गई. इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां पहुंची.
बता दें कि फैक्ट्री में आग लगते ही वहां अफरातफरी का महौल हो गया. आग इतनी भयंकर की दमकल की करीब 12 गाड़ियां बुलानी पड़ी. दमकल कर्मचारी का कहना है कि इस आग को बुझाने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा था. जिसके बाद जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को तोड़ा गया.
दरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो लेकिन तब तक आग के तांडव ने करोड़ों के माल को जलाकर खाक कर दिया था. आग पर करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 10 मिनट के अंदर आग तेजी से फैल गया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो के लिए करना होगा अभी और इंतजार, डीपीआर में किया जाएगा बदलाव
इस आग से करीब करोड़ो रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. इस नुकसान के बाद फैक्ट्री का मालिक अभी सदमे में है. आग लगने का कारण फिलहाल शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.