हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, गंदे नाले में पड़ा मिला 2 महीने की बच्ची का भ्रूण - पानीपत दो महीने बच्ची भ्रूण नाला

पानीपत के इंसार बाजार के नाले में 2 महीने का भ्रूण म मिलने से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. जहां कलयुगी मां अपने 2 महीने की बेटी का बोना नाले में फेंक कर फरार हो गई.

two month baby girl fetus panipat
एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, गंदे नाले में पड़ा मिला 2 महीने की बच्ची का भ्रूण

By

Published : May 21, 2021, 7:50 PM IST

Updated : May 21, 2021, 9:02 PM IST

पानीपत:पानीपत की एक कलयुगी मां ने जन्म से पहले ही अपनी बच्ची को दुनिया दिखाने के बजाए गंदे नाली में फेंक दिया. नाली में भ्रूण को पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने भ्रूण को मेडिकल जांच के लिए भेजा है.

दरअसल, घटना पानीपत के इंसार बाजार की है. जहां गंदे नाले से 2 महीने का भ्रूण मिला है. बताया जा रहा है कि एक महिला भ्रूण को यहां फेंककर फरार हुई है. स्थानीय निवासियों ने जब भ्रूण नाले में पड़ा देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए और सूचना पुलिस को दी गई.

एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, गंदे नाले में पड़ा 2 महीने की बच्ची का भ्रूण

ये भी पढ़िए:3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, CCTV में हुई कैद

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को नाले से निकाला. जांच में पता लगा कि भ्रूण लड़की का है, जो करीब 2 महीने का है. फिलहाल पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. नाले के पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी महिला का सुराग मिल सके.

Last Updated : May 21, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details