हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफाईकर्मी को नाले में मिला भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी - panipat news today

पानीपत के नाले में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है. ये भ्रूण सफाई कर्मी को नाले की सफाई करते वक्त मिला. फिलहाल पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

fetus find in panipat sewer

By

Published : Nov 16, 2019, 5:25 PM IST

पानीपत: समाज के लोगों तथा प्रशासन द्वारा लाखों प्रयास करने के बाद भी महिलाएं कन्या भ्रूणहत्या जैसा पाप करने से पीछे नहीं हैं. आज भी लड़कियों के प्रति समाज में बदलाव कम ही दिखाई देता है. जिसका पता इस बात से चलता है कि पानीपत डाडोला रोड पर एक सफाई कर्मचारी नाले की सफाई कर रही था, इसी दौरान सफाई कर्मी को नाले में करीब 5 से 6 माह का भ्रूण मिला. भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

अस्पताल में भेजा भ्रूण
भ्रूण नाले में सफाईकर्मी को मिला. भ्रूण मिलने की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों में सनसनी फैल गई, जिसके बाद सफाईकर्मी ने भ्रूण के बारे में पुलिस को सूचना दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सफाईकर्मी को नाले में मिला भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी

जांच जुटे पुलिस अधिकारी
जांच अधिकारी बलराज ने का कहना है कि भ्रूण कहां से आया और किसने डाला, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें:-पानीपत: 3 दिनों से जिसकी तलाश में खाक छान रही थी पुलिस, तलाब में मिली उसकी लाश

अस्पताल के बाहर दूसरा शव
पानीपत में भ्रूण या नवजात मिलने का ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी पानीपत में ऐसी वारदाते होती रही हैं. इससे पहले सिविल अस्पताल के पार्क में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला था, जो कि एक पॉलीथिन में बंद था. नवजात के शव को दो कुत्ते नोंच रहे थे. वहां से गुजर रहे एक दंपती ने नवजात को बचाया और इसकी जानकारी सिविल अस्पताल और पुलिस को दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details