हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पिता ने बेटी को दम तोड़ने तक पीटा, पत्नी के मायके जाने से था परेशान - पानीपत ऊझा गांव

पानीपत में पिता ने अपनी 12 साल की बेटी को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. बेटी ही हत्या करने के बाद पिता उसकी लाश के पास ही बैठा रहा. जानें पूरा मामला

father killed daughter in panipat
father killed daughter in panipat

By

Published : Jul 9, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 2:51 PM IST

पानीपत के ऊझा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि पिता ने 12 साल की बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि शख्स अपनी पत्नी के मायके जाने से परेशान था. वो बच्चों से अक्सर पूछता था कि तुम्हारी मां कब आएगी? बीती रात उसने अपनी सो रही 12 साल की बेटी को उठाया और पूछा कि तुम्हारी मां से बात होती है? बताओ वो कब आएगी? बेटी ने कहा कि मुझे नहीं पता.

ये भी पढ़ें- नौकर घर में चप्पल पहनकर घुसा तो जमींदार ने बेरहमी से पीटा, मौत के 4 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, शव के साथ परिजनों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद पिता ने बच्ची को बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ऊझा गांव के रहने वाले रिंकू की पत्नी रिंपी झगड़े के बाद मायके राजपुरा (पंजाब) में चली गई. कई महीनों से वो मायके में ही रह रही थी. इसी के चलते रिंकू डिप्रेशन में रहता था. अक्सर वो बच्चों से यही पूछता था कि तुम्हारी मां कब आएगी. बीती रात करीब 12 बजे रिंकू शराब के नशे में घर आया और अपनी सो रही बेटी हरप्रीत को जगा दिया.

12 साल की बेटी को जगाकर रिंकू ने पूछा कि तुम्हारी अपनी मां से फोन पर बात होती है? बताओ तुम्हारी मां कब आएगी? हरप्रीत ने कहा कि पता नहीं. इतना सुनते ही रिंकू आग बबूला हो गया और उसने हरप्रीत को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. रिंकू की मां किशोरी बाई ने अपनी पोती को छुड़वाने की कोशिश की, लेकिन वो रिंकू को रोक नहीं पाई. रिंकू ने अपनी बेटी को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

रिंकू की मां की किशोरी बाई रिंकू के दोस्त के घर पहुंची और उसे सारी बात बताई. रिंकू का दोस्त दौड़ कर रिंकू के घर पहुंचा और देखा रिंकू की बेटी हरप्रीत निढाल पड़ी है और रिंकू उस के पास ही बैठा है. चेक करने पर पता चला कि हरप्रीत की मौत हो चुकी है. रिंकू के दोस्त ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रिंकू को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में एनकाउंटर मामला: मृतक राकेश के परिजनों का पुलिस पर आरोप, बोले- थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर कर मारा

चांदनी बाग थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रिंकू के दोस्त में मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू अपनी पत्नी के मायके जाने से डिप्रेशन में रहता था और अक्सर अपने बच्चों को मारता पीटता था. रात भी यही हुआ. उसने बच्ची को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. अभी आरोपी पिता से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details