पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत से झकझौर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि नौवीं क्लास की एक छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटों ने गैंगरेप किया है. छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पड़ोसियों ने ही नशे की हालत में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन फरार हैं.
मामला पानीपत के माडल टाउन इलाके का है. नाबालिग का आरोप है कि उसके सात दुष्कर्म करने वालों में शामिल एक युवक अजय ने उसे झूठे प्यार के झांसे में फंसा कर उसे शादी की नियत बहला-फुसलाकर ले गया था. पीड़ित लड़की ने बताया कि युवक के भाई अर्जुन और पिता सदर ने सिगरेट में उसे नशा मिलाकर जबरन पिलाया. सिगरेट पिलाने के बाद बारी-बारी से रेप किया. पीड़ित लड़की के मुताबिक ये सिलसिला पिछले दो महीने तक चलता रहा था. पीड़ित लड़की का कहना है कि जब उसने अजय से शादी करने की बात की तो उसके साथ मारपीट होने लगी. रोजाना हो रही दरिंदगी से पीड़ित अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी. धीरे-धीरे उसे इस नशे की लत भी लगने लग गई. वो किसी तरह इनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई.
यह भी पढ़ें- महंगाई ने फीकी की दिवाली की मिठास, एक साल में कितनी महंगी हुई आपकी 'दाल रोटी' ?