हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में महापाप! नौंवी की छात्रा से बाप-बेटों पर मिलकर गैंगरेप करने का आरोप - पानीपत पिता पुत्र गैंगरेप का आरोप

हरियाणा का जिला पानीपत में रौंगटे खड़े कर देनी वाली खबर सामने आई है. जिले में एक शख्स और उसके बेटों पर मिलकर एक नौवीं की छात्रा से गैंगरेप करने का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की के मुताबिक ये सिलसिला पिछले दो महीने से चल रहा था.

father-and-sons-gang-raped-the-ninth-class-girl
नौंवी की छात्रा से बाप-बेटों पर मिलकर गैंगरेप करने का आरोप

By

Published : Nov 4, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:38 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत से झकझौर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि नौवीं क्लास की एक छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटों ने गैंगरेप किया है. छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पड़ोसियों ने ही नशे की हालत में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन फरार हैं.

मामला पानीपत के माडल टाउन इलाके का है. नाबालिग का आरोप है कि उसके सात दुष्कर्म करने वालों में शामिल एक युवक अजय ने उसे झूठे प्यार के झांसे में फंसा कर उसे शादी की नियत बहला-फुसलाकर ले गया था. पीड़ित लड़की ने बताया कि युवक के भाई अर्जुन और पिता सदर ने सिगरेट में उसे नशा मिलाकर जबरन पिलाया. सिगरेट पिलाने के बाद बारी-बारी से रेप किया. पीड़ित लड़की के मुताबिक ये सिलसिला पिछले दो महीने तक चलता रहा था. पीड़ित लड़की का कहना है कि जब उसने अजय से शादी करने की बात की तो उसके साथ मारपीट होने लगी. रोजाना हो रही दरिंदगी से पीड़ित अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी. धीरे-धीरे उसे इस नशे की लत भी लगने लग गई. वो किसी तरह इनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई.

यह भी पढ़ें- महंगाई ने फीकी की दिवाली की मिठास, एक साल में कितनी महंगी हुई आपकी 'दाल रोटी' ?

पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि जब उनकी बेटी को भगाकर घर से ले जाया गया तो वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और बार-बार उसे थाने से भगा दिया. 3 महीने बाद उनकी लड़की घर वापस पहुंची तो है उसे लेकर थाने पहुंची थाने में जो मेडिकल कराने की बात की गई तो पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी नहीं करवाया.

पीड़ित मां-बेटी सीएम विंडो पर शिकायत लेकर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में अजय, उसके भाई अर्जुन, पिता सदर और उसकी मां पर मामला दर्ज कर, अजय को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीन आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. अब दोनों मां बेटी न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं.

-हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 4, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details