पानीपत: किसान भवन में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों ने सरकार पर किसान विरोधी होने के आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा ऑनलाइन पेमेंट देना गलत नीति है. यूनियन के अधिकारियों ने किसानों को 5 लाख तक का क्रेडिट देने की मांग की है.
प्रदेश के किसान भी आढ़ती एसोसिएशन के साथ सरकार की नई नीति फसल की ऑनलाइन पेमेंट का विरोध करने लगे हैं. किसानों का कहना कि ऑनलाइन पेमेंट होने से उनका आढ़तियों से रिश्ता समाप्त हो जाएगा और फसल बिक्री के बाद उन्हें पैसे की जरूरत पड़ेगी तो आढ़ती उनका सहारा नहीं बनेंगे.