पानीपत:सिंघु बॉर्डर से किसानों का विजय रथ पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचेगा. आंदोलन में शामिल किसानों का स्वागत बिरयानी से होगा. इसके लिए पानीपत के टोल प्लाजा पर हजारों किसानों ने खास प्रबंध किए हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां किसानों के स्वागत के लिए खास बिरयानी का लंगर लगाया है. पानीपत में आस-पास के गांवों से करीब 4 हजार किसान पानीपत टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पर जुटे हैं. सिंघु बॉर्डर से आए किसानों का यहां जोरदार स्वागत किया जाएगा.
किसानों की सभी मांगों पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest Postponed) कर दिया है. दिल्ली से लगते बॉर्डर को किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है. आज किसान विजय जुलूस निकालकर घर वापसी करेंगे. किसानों ने सिंघु बॉर्डर को खाली करना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में किसान घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि 15 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा समीक्षा बैठक करेगा. इस बैठक में किसान आंदोलन की सफलता और विफलता पर चर्चा की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि ये जीत किसानों के बलिदान से मिली है. आगे की रणनीति फिर तैयार करेंगे. 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर जाने की बात कही है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 15 जनवरी को फिर बैठक करेंगे, अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम आंदोलन शुरू करेंगे.
इससे पहले 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा था कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेगी. शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सरकार वादे के मुताबिक संसद में बिल लेकर आई और कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा संसद में की.