पानीपत: किसान आंदोलन स्थगित होने के साथ ही किसान वापस अपने घरों को लौट चुके हैं. लगभग सभी जगह से किसानों का धरना समाप्त हो गया है. किसान आंदोलन के स्थगित होने और उनकी मांगें मानने से किसानों में खुशी का माहौल है. पानीपत में भी टोल प्लाजा पर किसानों का आंदोलन चल रहा था. अब किसानों के घर लौटने के बाद उन्हें पानीपत के ट्रक ड्राइवर्स याद कर रहे हैं. ट्रक चालकों का कहना है कि किसान आंदोलन खत्म हो गया है, लेकिन हमें किसान बहुत याद आएंगे.
पानीपत के टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पर रुके ट्रक चालकों ने कहा किसान आंदोलन की वजह से कहीं नुकसान हुआ तो ट्रांसपोर्ट को इसका फायदा भी हुआ है. किसान आंदोलन स्थगित हो चुका है और ज्यादातर किसान भी अपने घर लौट चुके हैं. ट्रक ड्राइवर इस आंदोलन के खत्म हो जाने से मायूस नजर आए.
ट्रक चालकों का कहना है कि करीब 1 साल तक किसान आंदोलन चलता रहा और सभी टोल फ्री थे. जिससे उन्हें एक साल के दौरान लाखों रुपए की बचत हुई. वहीं किसानों द्वारा लंगर लगाए जाने से उनका होटल और ढाबों पर होने वाला खाने का खर्चा भी नहीं देना पड़ता था. इसलिए ट्रक चालकों का कहना है कि किसान हमें बहुत याद आएंगे.