पानीपत:रविवार को पानीपत में अन्नदाता किसान यूनियन द्वारा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया. किसानों ने मोदी सरकार पर तीन काले कानून थोपे जाने के आरोप लगाए और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका.
अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश दहिया ने कहा कि आज मंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है. धान का एक भी पैसा नहीं मिल रहा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि पोर्टल कभी खुलता है कभी बंद हो जाता है.
फसल खरीद से नाखुश किसान, फूंका मोदी सरकार का पुतला उन्होंने कहा कि किसान मंडियों में सोने को मजबूर हैं. धान के किसान के पास कपास का मैसेज आता है और कपास के किसान के पास बाजरे के मैसेज. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं-सिरसा में किसानों ने फूंका उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला
इसके साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका और सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार जल्द ये तीन काले कानून वापस ले. नहीं तो किसान सड़कों पर आने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी.