हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सांप और बिच्छू छोड़ेंगे हरियाणा के किसान - Amit Shah rally in Haryana

गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का कहना कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों ने सोनीपत के गोहाना में होने वाली अमित शाह की रैली के विरोध का फैसला किया.

Amit Shah rally in Haryana
हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 26, 2023, 12:42 PM IST

हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन

पानीपत: गन्ने के भाव में बढ़ोतरी को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती तब तक वह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार को साफतौर पर चेतावनी दे दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह इस प्रदर्शन को और उग्र कर देंगे.

वहीं 29 जनवरी को गोहाना में होने जा रही अमित शाह की रैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि अमित शाह को पहले तो हरियाणा में ही नहीं घुसने दिया जाएगा. अगर वह किसी तरह भी रैली स्थल पर पहुंच गए तो उन्होंने उसके लिए भी रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि सपेरा पार्टी और गोवा से जहरीले सांप और बिच्छू को उन्होंने मंगवाए हैं, जिसे वह अमित शाह की रैली में छोड़ेंगे.

हरियाणा में अमित शाह की रैली को लेकर सुधीर जाखड़ ने कहा कि किसी भी शर्त पर यह रैली सफल नहीं होने दी जाएगी. दस रुपये गन्ने की रेट में बढ़ोतरी करने पर सुधीर जाखड़ ने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों को भड़काने का काम कर रही है और 10 रुपये की बढ़ोतरी ऐसी है जैसे ऊंट के मुंह में जीरा. बता दें कि किसान लगातार गन्ने के भाव में बढ़ोतरी को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रोहतक में बोले हरियाणा के कृषि मंत्री, कहा- किसान आंदोलन के पीछे राजनीतिक मंशा

बुधवार को सरकार की ओर से गन्ने के भाव में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिससे किसानों में खासा नाराजगी देखी जा रही है. किसानों की मांग है कि उनका प्रदर्शन सिर्फ एक ट्रेलर है और सरकार को चेतावनी है या तो गन्ने का भाव 450 रुपये कर दिया जाए नहीं तो आंदोलन हर दिन और तेज होता जाएगा. इसके साथ ही सरकार को एक बड़ा भुगतान करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details