पानीपत: भारत बंद का औद्योगिक नगरी पानीपत में कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. हालांकि किसान और आढ़ती जरूर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनके इस धरने को आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया.
पानीपत शहर में रोजमर्रा की तरह दुकानें खुली रही. किसान और आढ़ती के समर्थन में इनेलो नेता और आम आदमी पार्टी मजदूर संगठन आईटीयू भी सामने आई. सभी ने कृषि अध्यादेश के लागू होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि आज किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था, लेकिन पानीपत में किसानों के बंद का ऐलान का खास असर देखने को नहीं मिला.
पानीपत में नहीं दिखा भारत बंद का असर, देखें वीडियो किसानों के समर्थन में आए नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार देश व प्रदेश में किसानों के साथ अन्याय कर रही है और उन्हें बर्बादी की ओर धकेल रही है. सभी संगठनों ने किसानों कि इस लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया और कहा कि वो किसानों साथ खड़े हैं.
बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले किसानों का अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से प्रदर्शन जारी है. किसानों का कहना है कि कृषि विधेयक किसानों के हित में नहीं है. सरकार को इस विधेयक को वापस लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर नगर निगम ने 250 डेयरी संचालकों को शिफ्टिंग के लिए भेजा नोटिस