पानीपत: जिले में 26 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां पानीपत प्रशासन कड़ी मेहनत करने में जुटा है. तो वहीं प्रशासन को किसानों की चेतावनी का डर भी सता रहा है. जिसको लेकर शनिवार को एसपी और डीसी के नेतृत्व में किसान यूनियन के नेताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया और 26 जनवरी के कार्यक्रम में किसान यूनियन के रुख के बारे बात की. किसानों ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय पर्व पर कोई व्यवधान नहीं डाला जाएगा.
चर्चा के बाद मीटिंग से बाहर आए किसानों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वो गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का विरोध नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कार्यक्रम का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि ये राष्ट्र के गौरव का कार्यक्रम है. जो बड़ी मुश्किल से हमें ये दिन देखने को मिला था.
पानीपत में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का विरोध नहीं करेंगे किसान गुरनाम सिंह चढूनी ने भी वीडियो जारी किसानों को दिया है संदेश
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी एक वीडियो जारी कर संदेश दे चुके हैं कि कोई भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम का विरोध ना करे. साथ ही चढूनी ने वीडियो में गणतंत्र दिवस के अलावा अन्य राजनीतिक कार्यक्रम करने का विरोध करने की जरूर अपील की है.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर से पकड़ा गया संदिग्ध युवक, सीएम बोले- पुलिस पूछताछ के बाद देंगे आधिकारिक बयान
पहले किसानों ने दिया था कार्यक्रम का विरोध करने का अल्टीमेटम
बता दें कि, बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन की पानीपत की इकाई डीसी के माध्यम से एक ज्ञापन दे चुकी थी की 26 जनवरी के कार्यक्रम में अगर सीएम झंडा फहराने आएंगे और उस वक्त कोई भी तनावपूर्ण माहौल बनता है. तो उसके वो जिम्मेदार नहीं होंगे, बल्कि सीएम खुद जिम्मेदार होंगे. इसी डर के चलते आज प्रशासन ने किसानों की मीटिंग ली. जिसमें किसानों ने साफ कर दिया कि वो किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं करेंगे.