पानीपत:हरियाणा में अब किसानों की रुचि अनुबंध खेती की तरफ बढ़ती जा (contract farming in panipat) रही है. अनुबंध खेती यानि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की ओर बढ़ते रुझान से किसान न सिर्फ अच्छी पैदावार कर रहे हैं बल्कि इससे आमदनी का अच्छा सोर्स भी बन रहा है. पानीपत के उग्राखेड़ी गांव में अधिकांश किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. वहीं कुछ किसानों का बड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी है जिससे उनकी सालाना लाखों रुपये की कमाई हो रही है.
सब्जियों से हो रहा है मुनाफा: उग्रा खेड़ी गांव के रहने वाले किसान जसवीर सिंह ने बताया कि वह पहले 18 एकड़ जमीन का मालिक हुआ करता था और उसके बाद उसने परंपरागत खेती (Traditional farming in Panipat) को छोड़कर सब्जियां उगाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे वह कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी करने लगा. जसवीर ने बताया कि वह एक ही एकड़ में एक साथ दो-दो सब्जियों को उगाकर लगातार मुनाफा कमा (profit from contract farming) रहे हैं.