हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP कार्यालय के बाहर किसानों ने मनाया काला दिवस, विधायकों की गाड़ी रोक की नारेबाजी - पानीपत बीजेपी विधायक विरोध किसान

पानीपत में भी किसानों की ओर से काला दिवस मनाया गया. किसान बीजेपी कार्यालय के बाहर जा पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

panipat farmers black day
BJP कार्यालय के बाहर किसानों ने मनाया काला दिवस

By

Published : May 26, 2021, 3:23 PM IST

पानीपत:बुधवार को आंदोलनकारी किसान पूरे देश में काला दिवस मना रहे हैं. इसी के तहत पानीपत में भी आंदोलनकारी किसानों ने काला दिवस मनाया. किसानों ने बीजेपी के विधायकों की गाड़ी रोककर नारेबाजी की और बीजेपी के कार्यक्रम के बाहर नारेबाजी करके हुए पुतला भी फूंका.

दरअसल, किसानों को जानकारी मिली थी कि पानीपत के सेक्टर 13-17 में बीजेपी सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर और बीजेपी के तमाम पार्षद मीटिंग कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही किसान कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

BJP कार्यालय के बाहर किसानों ने मनाया काला दिवस

किसानों ने किया BJP विधायकों का विरोध

पहले पानीपत से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी को रोककर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. जिसके चलते बीजेपी के नेताओं में गुस्सा देखने को मिला. उसके बाद जो भी विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा उसके खिलाफ नारेबाजी की गई. बीजेपी कार्यालय के सामने ही किसानों ने पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़िए:काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और जबतक किसान मौके से नहीं गए तबतक पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से वहां पर मौजूद रहा. विधायक प्रमोद विज ने कहा कि ये लोग किसान नहीं किसान विरोधी हैं. बीजेपी किसान विरोधी नंही है.

ये भी पढ़िए:यूथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, किसानों के समर्थन में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details