पानीपत: पानीपत में किसानों का धान अनाज मंडी में पहुंच चुका है, लेकिन इस बार भी किसानों को धान का उचिन दाम नहीं मिलने से खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अनाज मंडी में धान के भडांर लगे हुए हैं.
इस बार किसानों को खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि धान नहीं बिकने से मंडी में अपने अनाज की चौकीदारी करनी पड़ रहा है. किसानों ने नाराजगी जताई कि पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की कीमत भी कम मिल रही है. पिछले साल धान की कीमत 3200 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है.
पानीपत की मंडियों में धान की खरीद शुरू, देखें वीडियो ये भी जानें- 8 दिन से बंद लाडवा मंडी में धान की खरीद, आढ़तियों से मिलने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा
वही आढ़तियों का कहना है कि हमने धान की खरीद शुरू दी है, जल्दी ही अनाज मंडी से धान का उठाना शुरू हो जाएगा और किसानों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. आपको बता दें कि धान की खरीद में मनमानी के खिलाफ भाकियू जिला प्रधान कुलदीप बलाना की अध्यक्षता में किसानों ने पानीपत अनाज मंडी में प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री के नाम मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था. उन्होंने कहा था कि सरकार की अनदेखी के कारण किसान को धान का उचित दाम नहीं मिल रहा है. और यह भी चेतावनी दी थी की यदि जल्द ही सरकार किसानों की सुध नहीं लेती है, तो भाकियू प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगी.