पानीपत: गांजबड गांव के पास गुरुवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने से किसान (Farmer death in Panipat) की मौत हो गई. दुर्घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत पर आवारा पशुओं को भगाने गए थे. सूचना पर पहुंची. जीआरपी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय किसान अजीत देर रात अपने खेतों में पानी डालने के लिए गया हुआ था.
इस दौरान खेत में आवारा पशुओं को देखा तो उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. खेत से बाहर निकलते समय आवारा पशु रेलवे ट्रैक पर चले गए रेलवे ट्रैक चले गए. उन्हें हटाने के लिए जब वह ट्रैक पर चढ़ा तो अंबाला की तरफ से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ने अजीत को टक्कर मार दी.