हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में निजी अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमितों के परिजनों ने काटा बवाल, जानें क्या है मामला - पानीपत कोरोना मरीज न्यूज

पानीपत में एक निजी अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमित मरीजों के तिमारदारों ने अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा किया. उनका कहना है कि अस्पताल संचालक जानबूझकर पैसे ज्यादा लेने के लिए ऑक्सीजन कम होने की बात कह रहे हैं.

panipat private hospital oxygen hungama
पानीपत में निजी अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमितों के परिजनों ने काटा बवाल, जानें क्या है मामला

By

Published : May 3, 2021, 5:55 PM IST

पानीपत: जिला पानीपत में निजी अस्पतालों पर लगातार मनमानी करने का का आरोप लग रहा है. बुधवार को करीब 16 कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने एक निजी अस्पताल संचालक पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑक्सीजन नहीं की बात कह कर मरीजों को कहीं ओर ले जाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी

सोमवार दोपहर को अस्पताल की तरफ से बेड खाली करने की बात पर कोरोना संक्रमित मरीजों के तिमारदारों ने अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा किया. उनका कहना है कि अस्पताल संचालक उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं और जानबूझकर पैसे ज्यादा लेने के लिए ऑक्सीजन कम होने की बात कह रहे हैं.

पानीपत में निजी अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमितों के परिजनों ने काटा बवाल, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ेंःअगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल

बताया जा रहा है कि अस्पताल में 16 मरीज भर्ती हैं, जबकि अस्पताल के पास 5 सिलेंडर हैं. ऐसे में इस अस्पताल में मरीजों की जान जोखिम में हैं. वहीं जब हमारी टीम ने अस्पताल मैनेजर से जब बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट: पंचकूला में अगर किसी भी तरह की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details