पानीपत: जिले में 10 लोगों का परिवार राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग (family demanded euthanasia in panipat) कर रहा है. परिजनों ने इसराना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बलबीर बाल्मीकि पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खबर है कि 5 जुलाई 2021 को कांग्रेस विधायक बलबीर बाल्मीकि का भाई जय भगवान अचानक से गायब हो गया. विधायक ने अपने भाई के लापता होने का आरोप गवालड़ा गांव के रहने वाले गरीब व्यक्ति सुभाष पर लगाया.
परिवार के मुखिया सुभाष का कहना है कि जिसके बाद उसे पुलिस की तरफ से दो बार थर्ड डिग्री टॉर्चर भी दिया गया. विधायक (congress mla balbir valmiki) बार-बार पुलिस का सहारा लेकर हमें टॉर्चर कर रहा है. जिसकी वजह से हमारा जीना दुभर हो गया है. हालत ये है कि हर टाइम हमारा परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है. लिहाजा पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग (family demanded euthanasia in panipat) की है.
जब ईटीवी भारत की टीम ने इस मामले में ग्रामीणों से बात की तो उनका भी यही कहना था कि मौजूदा विधायक नाजायज रूप से इस परिवार को प्रताड़ित कर रहा है. इस परिवार को इतना हद तक प्रताड़ित किया जा रहा है कि ये इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है. इस मामले में जब इसराना विधानसभा से कांग्रेस विधायक बलबीर बाल्मीकि से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप सभी निराधार हैं.