पानीपत: हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन का निधन हो गया है. दिल्ली के अस्पताल में देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. उनको दो दिन पहले ही दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया था. इससे पहले उनका इलाज पानीपत के एक अस्पताल में चल रहा था.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में परिवहन मंत्री रहे थे. ओम प्रकाश जैन 2009 में पानीपत ग्रामीण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे और उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था. जिसके बाद पूर्व सीएम हुड्डा ने उन्हें परिवहन मंत्री बनाया था. इससे पहले वो 1996 में चौधरी बंसीलाल सरकार के वक्त जीते थे और सरकार को समर्थन दिया था. ओपी जैन दोनों ही बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे.