पानीपत:लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं. सभी गांव के सरपंचो को प्रशासन की ने आदेश दिया है कि वो गांव के बाहर पहरा लगाएं जिससे कि कोई बाहरी व्यक्ति व्यक्ति गांव में ना घुस सके. प्रशासन के आदेश के बाद सरपंच भी चौकन्ने हो गए हैं.
इसकी पड़ताल करने के लिए ईटीवी भरत की टीम रात के अंधेरे में गांव उग्राखेड़ी पहुंची. टीम ने पाया कि यहां गांव के युवा और अन्य ग्रामीण मिलकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर ठीकरी पेहरा लगा लगा रहे हैं. साथ ही गांव के सरपंच भी निरीक्षण करते नजर आए.
लॉकडाउन के चलते गांव उग्राखेड़ी में बाहरी लोगों की एंट्री बंद गांव के लोग दे रहे पहरा
गांव उग्राखेड़ी के युवा देश में आई इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लोगों का कहना है कि देश पर आई इस महामारी के चलते उनका भी फर्ज बनता है कि वे अपनी रक्षा खुद करें. जिसके चलते ग्रामीणों ने अपने गांव की सुरक्षा के लिए चारों ओर पहरा लगाया है.
लोगों को गांव में अंदर आने से रोका जा रहा है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में अंदर प्रवेश ना कर सके. दिल्ली जमात से आए लोग भी हरियाणा के अंदर इधर-उधर गांव में प्रवेश कर रहे हैं.च इसके मद्देनजर भी सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव के बाहर ठीकरी पहरा लगाया है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस
देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 3300 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 77 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 30 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.