पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बिजली विभाग द्वारा एक के बाद एक बिजली के बिल में हो रही गलती से विभाग की लागतार किरकरी हो रही है कुछ दिनों पहले 60 गज के मकान में रहने वाली महिला का 22 लाख रुपए का बिल आया था जिसने बिजली निगम में ढोल बजा कर प्रदर्शन किया था. बिजली विभाग में आज एक बार फिर एडवोकेट संदीप खलीला पीड़ित को लेकर पहुंचे जिस का बिल 7 लाख 79 हजार आया है. प्रदर्शन के अनोखे अंदाज के चलते उपभोक्ता और संदीप खलीला ने बीन बजाते हुए ढोल नगाड़े (Electricity consumers protest in Panipat) की तान पर किडनी बेचकर बिल भरने की बात कही.
बता दें की गांव बाबरपुर की रहने वाली महिला बाला देवी का बिल 7 लाख 79 हजार 99 रुपये विभाग द्वारा भेजा गया था. संदीप खलीला ने आज उपभोक्ता बाला देवी से एसडीओ सब अर्बन सबडिवीजन से मुलाकात कर बिजली का बिल ठीक करने के लिए गुहार लगाई. वहीं इस मामले में एसडीओ सब अर्बन और विभाग (Panipat electricity department) के CA का कहना है कि 3 दिन पहले ही इस बिल को ठीक कर हेड ऑफिस को भेजा गया है. बिल ठीक होकर आ जाएगा उपभोक्ता को नया बिल दिया जाएगा.
3 दिन पहले ही खामी को दूर किया जा चुका है फिर आज प्रदर्शन क्यों जब यह सवाल पूछा गया तो हकीकत कुछ और ही नजर आई. बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि संदीप खलीला के पिता के नाम से बिजली का एक कनेक्शन था डिफॉल्टर होने के बाद इस कनेक्शन को रुटीन में काटा गया था और कोर्ट के आदेश के बाद कनेक्शन को दोबारा रिस्टोर किया गया था.