पानीपत:जिले से सिवाह गांव में अत्याधुनिक तकनीक से एक स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. स्टेडियम के निर्माण पर 27 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं स्टेडियम में सिंथैटिक रेसिंग ट्रैक बनाया गया है. लेकिन खेल विभाग की लापरवाही से खिलाड़ी परेशान हैं. खेल विभाग ने इतनी लापरवाही बरती है कि सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण के दौरान किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण तक नहीं किया. ट्रैक के बीचोबीच एक हाइटेंशिन बिजली के खंभे पर किसी की नज़र ही नहीं गई. ये हाईटेंशन बिजली का खंभा अब खिलाड़ियों की जान का दुश्मन बना हुआ है.
खेल विभाग की बड़ी लापरवाही!
ये सच है कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. लेकिन एक सच ये भी है कि सरकार और प्रशासन द्वारा आज भी खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा. क्योंकि अगर ऐसा ना होता तो करोड़ों की लागत से बनाए गए इस सिंथैटिक ट्रैक के बीच आपको खंभा नज़र नहीं आता.
ये भी पढे़ं-रोहतकः सर छोटू राम स्टेडियम की 'बत्ती गुल', मोबाइल की फ्लैश लाइट में प्रैक्टिस कर रहे बच्चे
स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आए विकास, पारस, लक्ष्य और गौरव का कहना है कि पानीपत का ये पहला ऐसा स्टेडियम है, जिसमें सिंथेटिक ट्रैक बना है. लेकिन इस खंभे की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इस खंभे को यहां से हटाया जाए.