हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही! स्टेडियम में रेसिंग ट्रैक के बीच बिजली का खंभा, कभी भी हो सकती है अनहोनी - panipat racing track electricity pole

पानीपत के सिवाह गांव में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम (stadium) का निर्माण किया जा रहा है. स्टेडियम में हाईटेक रेसिंग ट्रैक बनाया गया है. लेकिन हैरानी की बात ये कि करोड़ों के ट्रैक के बीचोबीच एक बिजली का खंभा है, जो शायद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नज़र में नहीं आया.

electric pole between racing track in panipat stadium
electric pole between racing track in panipat stadium

By

Published : Jun 19, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:06 PM IST

पानीपत:जिले से सिवाह गांव में अत्याधुनिक तकनीक से एक स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. स्टेडियम के निर्माण पर 27 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं स्टेडियम में सिंथैटिक रेसिंग ट्रैक बनाया गया है. लेकिन खेल विभाग की लापरवाही से खिलाड़ी परेशान हैं. खेल विभाग ने इतनी लापरवाही बरती है कि सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण के दौरान किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण तक नहीं किया. ट्रैक के बीचोबीच एक हाइटेंशिन बिजली के खंभे पर किसी की नज़र ही नहीं गई. ये हाईटेंशन बिजली का खंभा अब खिलाड़ियों की जान का दुश्मन बना हुआ है.

खेल विभाग की बड़ी लापरवाही!

ये सच है कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. लेकिन एक सच ये भी है कि सरकार और प्रशासन द्वारा आज भी खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा. क्योंकि अगर ऐसा ना होता तो करोड़ों की लागत से बनाए गए इस सिंथैटिक ट्रैक के बीच आपको खंभा नज़र नहीं आता.

बड़ी लापरवाही! रेसिंग ट्रैक के बीच बिजली का खंभा, कभी भी हो सकती है अनहोनी

ये भी पढे़ं-रोहतकः सर छोटू राम स्टेडियम की 'बत्ती गुल', मोबाइल की फ्लैश लाइट में प्रैक्टिस कर रहे बच्चे

स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आए विकास, पारस, लक्ष्य और गौरव का कहना है कि पानीपत का ये पहला ऐसा स्टेडियम है, जिसमें सिंथेटिक ट्रैक बना है. लेकिन इस खंभे की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इस खंभे को यहां से हटाया जाए.

खेल विभाग ने मानी गलती

खेल विभाग की इस लापरवाही को लेकर हमारी टीम ने खेल अधिकारी राज यादव से बात की. राज यादव ने माना कि ये अधिकारियों की गलती से हुआ है. उन्होंने कहा कि जब इसको लेकर रिपोर्ट दी गई थी उसी समय यहां से बिजली के खंभे को हटा दिया जाना चाहिए था. लेकिन अब एक हफ्ते के अंदर बिजली के खंभे को हटा दिया जाएगा.

रेसिंग ट्रैक के बीच बिजली का खंभा किसी को नज़र ही नहीं आया

कभी भी हो सकती है अनहोनी

सिंथैटिक ट्रैक के बीच 11 हज़ार वोल्ट का खंभा खिलाड़ियों को काफी परेशान कर रहा है. बारिश के समय ट्रैक पर कभी भी अनहोनी हो सकती है. खिलाड़ी उम्मीद कर रहे हैं कि खेल विभाग जल्द से जल्द इस खंभे को ट्रैक के बीच में से हटाएगा, ताकि वो बिना किसी डर के आसानी से अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे.

ये भी पढे़ं-सोहना में स्टेडियम के अभाव में सड़क पर तैयारी कर रहे युवा

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details